पीवीसी का फुल फॉर्म होता है polyvinyl chloride (PVC) जो एक प्लास्टिक का कार्ड ही होता है लेकिन यह आसानी से टूटता नहीं है और न ही आसानी से मोड़ा जा सकता है इसलिए यह जल्दी ख़राब नहीं होता |
कई लोगो की यह समस्या होती है की पर्श में रखने से उनके जरुरी आइडेंटिटी कार्ड घिसकर ख़राब हो जाते हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है अब आप UIDAI आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI से ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कर सकते हैं|
आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करने का तरीका बहुत ही आसान है, आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको सभी स्टेप्स सही से फॉलो करना होगा|
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में बिना कोई डॉक्यूमेंट एड्रेस ( पता ) बदलने का आसान तरीका
Contents
PVC Aadhar Card Online आर्डर कैसे करें?
1. सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएं – यहाँ क्लिक करें
2. Aadhaar Number/Virtual Identification Number/EID में कोई एक टाइप करें और Send OTP पर क्लिक करें अगर आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप कोई दूसरा नंबर भी दर्ज कर सकते हैं

3. OTP दर्ज करें और Terms and Conditions को accept करें और Submit करें

4. Preview Aadhar Card में आधार कार्ड में दी गई जानकारी सही है तो भुगतान करें , अगर आपके आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करने के लिए दूसरा कोई नंबर डाला है तो आपको प्रीव्यू नहीं दिखाया जायेगा|

5. UPI, Netbanking, Debit Card अथवा Credit Card से Aadhar PVC Card Charge 50 रुपये का भुगतान करें, (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित)
6. PVC Aadhar Card Order Payment Receipt Download करके उसे प्रिंट करें या सेव करके रखे जिससे Aadhar PVC Order Status Check किया जा सके

7. 15 दिनों के भीतर आपका Aadhar PVC Card आपके पते पर कूरियर द्वारा प्राप्त हो जायेगा|
PVC Aadhar Card Order Status Check कैसे करें?
पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कैसे करें ये तो आपने जान लिया PVC Aadhar Card Charge भी आपको पता चल ही गया होगा लेकिन PVC Aadhar Card Order Status कैसे चेक करें ये भी जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि इससे आप चेक कर सकते हैं की आपका आधार PVC आधार कार्ड के आर्डर की स्थिति क्या है जैसे की प्रोसेसिंग, प्रिंटेड, डिस्पैचड, इत्यादि|
1. PVC Aadhar Card Order Status Check करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करें
2. आपने जो आर्डर करने के बाद पेमेंट रिसीप्ट डाउनलोड किया था उसमे से 28 अंकों का SRN Number दर्ज करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सन्देश भी प्राप्त हुआ होगा जिसमे SRN Number दिया गया होगा |
3. 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
4. Captcha दर्ज करें
5. Check Status पर क्लिक करते ही Aadhar PVC Order Status आपको पता चल जायेगा|

इस पोस्ट में हमने आपको Aadhar Card PVC Card Order करने का तरीका Status Track Kaise Kare , Aadhar Card PVC Card Charge के बारे में भी बताया और हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपके लिए मददगार होगी, अपने परिजनों और दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें और उन्हें भी इस जानकारी से अवगत कराएं|
Leave a Reply